2024 में Maruti Suzuki कंपनी में Job कैसे पाए

दोस्तों Maruti सुजुकी कंपनी India में ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक बहुत बड़ी कंपनी है और बहुत से लोगो का सपना होता है कि वे इस कंपनी में जॉब प्राप्त करे क्योकि इस कंपनी में अच्छी सैलरी के साथ - साथ अन्य सुविधाए भी मिलती है। 

मारुती सुजुकी एक बड़ी कंपनी है इस कंपनी में Job Secure तो होती ही है इसके साथ ही मारुती सुजुकी कंपनी में आपको कैंटीन, मेडिकल और ट्रांसपोर्ट जैसी फैसिलिटी भी मिलती है।

अगर आप Maruti Suzuki Company में Job पाना चाहते हैं तो निचे पूरी जानकारी दी गई है।

maruti company me job kaise paye
Maruti Suzuki Job


Maruti कंपनी में जॉब कैसे पाए 


मारुती सुजुकी कंपनी में जॉब पाने के बारे में जानने से पहले आपको कंपनी के बारे में जान लेना चाहिए। 

मारुती सुजुकी कंपनी क्या है ?

मारुती सुजुकी भारत की एक प्रमुख कार बनाने वाली कंपनी है जो कई  प्रकार के वाहनों का प्रोडक्शन करती है इसकी स्थापना 1981 में हुई थी और यह सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी है।

मारुती सुजुकी ने भारतीय बाजार में कई पॉपुलर मॉडल जैसे मारुती 800, आल्टो, स्विफ्ट, वैगन आर और डिजायर पेश किए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है और यह रिलायबिलिटी और सस्ती कीमतों के लिए जानी जाती है।

Maruti Suzuki कंपनी में Job के लिए योग्यता?


मारुती सुजुकी कंपनी में कई प्रकार की जॉब होती है जिनके लिए अलग - अलग योग्यता होती है मारुती सुजुकी कंपनी में 12वी पास से लेकर ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग सभी के लिए जॉब उपलब्ध है आप अपनी योग्यता के अनुसार मारुती सुजुकी कंपनी में जॉब apply कर सकते हैं 

मारुती सुजुकी कंपनी में जॉब अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए

आपको मेडिकली फिट होना चाहिए और आपकी आँखों की रौशनी सही होनी चाहिए।

रिज्यूमे तैयार करें 

अपनी योग्यता और अनुभव को impressive  ढंग से प्रेजेंट करने के लिए एक strong रिज्यूमे और कवर लेटर तैयार करें रिज्यूमे में अपनी शैक्षणिक योग्यता, work experience, skill और उपलब्धियों को शामिल करें कवर लेटर में अपनी रुचि और कंपनी में योगदान करने की क्षमता को स्पष्ट रूप से बताएं।

मारुती सुजुकी कंपनी में कौन कौनसी पोस्ट होती है?


सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास कंपनी द्वारा निर्धारित योग्यताएं हैं Maruti Suzuki अलग - अलग पोस्ट के लिए भर्ती करती है जिनमें Workmen, इंजीनियरिंग, मार्केटिंग, फाइनेंस, और human resource शामिल हैं

हर एक पोस्ट के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और अनुभव अलग - अलग होता है कंपनी की वेबसाइट (www.marutisuzuki.com) पर जाकर आप पोस्ट के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मारुती सुजुकी मे ऑनलाइन जॉब अप्लाई कैसे करे ?

मारुती सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं www.marutisuzuki.com/corporate/careers पर जाकर ‘Careers’ सेक्शन में जाएं।

पोस्ट को सेलेक्ट करें अपनी योग्यता के अनुसार जॉब पोस्ट जैसे कि ‘FRESHERS, ALL INDIA ENGINEERING HIRING, EXPERIENCED PROFESSIONALS, WORKMEN HIRING (ITI), आदि में से सेलेक्ट करें।

इसके बाद 100 सेकंड का टाइमर चलेगा 

Maruti Suzuki कंपनी में Job कैसे पाए



इसके बाद आगे बढे पर क्लिक करे और पोस्ट की जानकारी पढ़ें पोस्ट के Eligibility Criteria, Job Description, Required Skills, Location, Salary, Last Date आदि को ध्यान से पढ़ें।

ऑनलाइन आवेदन करें - Apply Online के बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरें अगर आप पहले से Registered  हैं तो ‘Login’ करें।

आवेदन फॉर्म भरें अपनी Personal Details, Educational Qualifications, Work Experience, Resume, Passport Size Photo, Signature’ आदि अपलोड करें।

फॉर्म का प्रीव्यू करें - सभी जानकारी सही है यह सुनिश्चित करने के लिए फॉर्म का प्रीव्यू करें।

आवेदन जमा करें - फॉर्म को ‘Submit’ करें और ‘Application Number’ को सुरक्षित रखें।

इंटरव्यू के लिए तैयार रहें - कंपनी आपको ईमेल या मैसेज के जरिए इंटरव्यू के लिए सूचित करेगी।

मेडिकल और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन - इंटरव्यू में सफलता के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा।

ट्रेनिंग और जॉब शुरू - ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप मारुती सुजुकी में काम शुरू कर सकते हैं।

Maruti सुजुकी कंपनी में जॉब सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?

मारुती सुजुकी में अलग - अलग पोस्ट की लिए सिलेक्शन प्रोसेस अलग - अलग होता हो यहाँ मैं आपको ITI मारुती सुजुकी सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।

  • सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होती है।
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट बनाई जाती है। 
  • लिखित परीक्षा में पास हुए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाता है।
  • इसके बाद आपका डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाता है आपके सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स चेक किये जाते हैं। 
  • इसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है इसमें आपकी आँखे, कान, ब्लड टेस्ट और अन्य टेस्ट किये जाते हैं।
  • इसके बाद मेडिकल टेस्ट में पास हुए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाता है।

Maruti Suzuki कंपनी में कितनी Salary मिलती है 

Maruti Suzuki कंपनी में आपकी सैलरी योग्यता और पोस्ट के अनुसार अलग - अलग होती है मारुती सुजुकी company में एक fresher की सैलरी 20000 से 30000 के बीच होती है। 

अगर आप एक ITI Pass हैं तो आपकी शुरवाती सैलरी 18000 से 25000 के बीच हो सकती है और अगर आप मारुती सुजुकी में परमानेंट वर्कर के तौर पर काम करते हैं तो आपकी सैलरी 60000 रूपए से लेकर 80000 रूपए तक हो सकती है। 

Maruti सुजुकी कंपनी में जॉब पाने के लिए इम्पोर्टेन्ट टिप्स 

  • आप कंपनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले आईटीआई कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव और रोजगार मेलों में भी भाग ले सकते हैं।
  • आप अपनी योग्यता और एक्सपीरियंस के अनुसार इंटर्नशिप या अप्रेंटिसशिप के अवसरों की तलाश कर सकते हैं।
  • आप अपने नेटवर्क का उपयोग करके कंपनी में काम करने वाले लोगों से संपर्क कर सकते हैं।

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. क्या 12वी पास भी मारुती सुजुकी कंपनी में जॉब पा सकते हैं ?

उत्तर: जी हाँ, 12वीं पास छात्र भी मारुति सुजुकी कंपनी में जॉब पा सकते हैं इस कंपनी में अलग-अलग तरह की Jobs होती हैं, जैसे प्रोडक्शन, टेक्निकल असिस्टेंट, और कस्टमर सर्विस। कुछ पदों के लिए तकनीकी या स्पेशल स्किल की ज़रूरत होती है, जबकि कुछ के लिए सामान्य योग्यता भी चलती है इसके लिए आपको मारुती सुजुकी करियर सेक्शन में जाकर 12th Pass Job के बारे में देखना होगा ऊपर Maruti Suzuki Company में जॉब कैसे अप्लाई करें Career सेक्शन की लिंक दी गई है आप इस लिंक पर जाकर मारुती में जॉब अप्लाई कर सकते हैं।

2. क्या मारुति फ्रेशर्स हायर करती है?

उत्तर: हाँ मारुती सुजुकी कंपनी Fresher को हायर करती है इसके लिए आप मारुती सुजुकी की ऑफिसियल वेबसाइट  www.marutisuzuki.com/corporate/careers पर जाकर जॉब अप्लाई कर सकते हैं। 

तो दोस्तों इस प्रकार आप मारुती सुजुकी कंपनी में जॉब अप्लाई कर सकते हैं इस आर्टिकल में हमने आपको Maruti Suzuki कंपनी में Job कैसे पाए इसके बारे में जानकारी दी है अगर आपको मारुती में जॉब से सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए तो आप मुझे निचे कमेंट करके भी बता सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments