ITI Fitter क्या होता है जानिए काम योग्यता सैलरी

दोस्तों आपने कही न कही फिटर का नाम तो जरूर सुना होगा अगर आप ITI फिटर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज इस आर्टिकल में मैं आपको ITI Fitter के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

आइए जानते हैं आईटीआई फिटर क्या है ITI Fitter का क्या काम होता है और फिटर कैसे बने

Fitter क्या होता है ?


Fitter क्या होता है ?

FITTER की फुल फॉर्म होती है: Foundation of Industrial Training and Technology Resource होती है फिटर वह व्यक्ति होता है, जो कंपनियों या Workshop में चलने वाली मशीनों को खराब हो जाने पर ठीक करता है।

एक कुशल फिटर सदैव सुरक्षा को ध्यान में रखकर वर्क करता है उनका काम फाइलिंग, ड्रिलिंग, रीमिंग, चिपिंग, वेल्डिंग, हैक्सॉइंग, टर्निंग, फोर्जिंग, सोल्डरिंग, मेंटेनेंस वर्क, शीट-मैटल वर्क, पाइप फिटिंग आदि के बारे में थ्योरीकल और प्रैक्टिकल जानकारी होती है।

फिटर का क्या काम होता है ?

आईटीआई फिटर एक कुशल कारीगर होता है जो मशीनों, उपकरणों और अन्य Mechanical वस्तुओं को इकट्ठा करता है, मरम्मत करता है और रखरखाव करता है। यह एक हाथों से काम करने वाला और तकनीकी रूप से कुशल पेशा है जिसमें विभिन्न प्रकार की मशीनों और उपकरणों के साथ काम करने की आवश्यकता होती है।

Fitter का क्या काम होता है ?

  • फिटर का काम होता है मशीनों और उपकरणों को इकट्ठा करना, स्थापित करना और Adjusted करना
  • मशीनों और उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव करना
  • अलग - अलग प्रकार के उपकरणों का उपयोग करके धातुओं को काटना और आकार देना
  • मशीनों और उपकरणों का इंस्पेक्शन करना और यह सुनिश्चित करना कि वे सुरक्षित रूप से काम कर रहे हैं
  • ब्लूप्रिंट और तकनीकी diagrams को पढ़ना और समझना
  • अन्य फिटरों और मैकेनिकों के साथ मिलकर काम करना
  • फिटर के काम में कटिंग, फाइलिंग, फिटिंग, और अन्य तरह के काम शामिल होते हैं वे मशीनों के पुर्जों का निर्माण से लेकर मेंटेनन्स तक का पूरा काम कर सकते हैं।

फिटर बनने के लिए योग्यता

आईटीआई फिटर बनने के लिए आपको 10वी कक्षा Pass होना चाहिए। दशवी कक्षा के बाद आप आईटीआई फिटर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और ITI Fitter ट्रेड का Course कर सकते हैं ITI में फिटर का कोर्स 2 साल  (4 सेमेस्टर) का होता है।

आईटीआई Fitter Trade में आपको कई तरह के सब्जेक्ट की पढाई करवाई जाती है

फिटर कैसे बने

  1. आपको हाथ से काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  2. फिटर बनने के लिए आपको तकनीकी जानकारी को समझने और उसको फॉलो करने की क्षमता।
  3. आपको टीम में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  4. आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त होना चाहिए।

फिटर की Job कैसे पाए ?

आईटीआई फिटर के लिए भारत में कई रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं आप सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

फिटर की जॉब के लिए सरकारी क्षेत्र: रेलवे, बिजली विभाग, रक्षा, लघु उद्योग आदि।
फिटर की जॉब के लिए प्राइवेट क्षेत्र: ऑटोमोबाइल उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग उद्योग, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री, मिल, आदि।

फिटर की जॉब सर्च करने के लिए आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल वेबसाइट या जॉब ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है।

फिटर की सैलरी कितनी होती है ?

आईटीआई फिटर की सैलरी अनुभव, कौशल, स्थान और कंपनी के आधार पर अलग - अलग होती है।

  • फिटर की शुरुआती सैलरी: ₹8,000 से ₹15,000 प्रति महीना
  • अनुभवी फिटर की सैलरी: ₹20,000 से ₹50,000 प्रति महीना
  • विशेषज्ञ फिटर की सैलरी: ₹50,000 से ₹1,00,000 प्रति महीना

FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

फिटर का कोर्स कितने साल का होता है?

ITI Fitter कोर्स दो साल का होता है और इस कोर्स में चार सेमस्टर होते हैं।

ITI फिटर कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं ?

फिटर ट्रेड में कई सुबेज्क्ट (विषय) होते हैं जो छात्रों को अलग - अलग तकनीकी स्किल सिखाते हैं इसमें मुख्य रूप से मशीनों की मरम्मत, पाइप फिटिंग, मेटल कटिंग, वेल्डिंग, और ड्रिलिंग जैसे काम सिखाए जाते हैं।

इसके अलावा, ड्रॉइंग पढ़ना, माप लेना, ड्रिलिंग, खराद मशीन और मशीनों के पुर्जों को जोड़ना भी सिखाया जाता है फिटर कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होते हैं, जिससे छात्र अलग - अलग उपकरणों और तकनीकों को समझने और इस्तेमाल करने में माहिर हो जाते हैं।

आईटीआई फिटर की फीस कितनी होती है?

आईटीआई फिटर कोर्स की फीस अलग-अलग ITI संस्थानों में अलग - अलग हो सकती है अगर आप सरकारी आईटीआई से कोर्स करते हैं तो फीस कम होती है, लगभग 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक और  वहीं प्राइवेट आईटीआई में यह फीस ज्यादा हो सकती है जो कि 15,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हो सकती है।

रेलवे फिटर की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे फिटर की सैलरी शुरुआत में लगभग 18,000 रुपये से 25,000 रुपये महीना के बीच होती है यह वेतन पद, अनुभव और रेलवे के नियमों के अनुसार बढ़ता है जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है सैलरी भी बढ़ती जाती है।

इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को कई भत्ते भी मिलते हैं जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और मेडिकल सुविधाएं।

आईटीआई फिटर के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स सबसे अच्छा है?

आईटीआई फिटर के बाद आपके लिए डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है यह कोर्स आपकी तकनीकी जानकारी को और बढ़ाता है और आपको मशीनों और उपकरणों के बारे में गहराई से सीखने का मौका देता है इसके अलावा आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में भी डिप्लोमा कर सकते हैं 

ये कोर्स आपके करियर को आगे बढ़ाने और अच्छी Job पाने में हेल्प करते हैं साथ ही इंडस्ट्रीज में Job अधिक मौके मिलते हैं।

फिटर के कितने प्रकार हैं?

फिटर के कई प्रकार होते हैं इन्हें उनके काम के आधार पर बांटा जाता है जैसे कि मशीन फिटर, जो मशीनों को ठीक करने और उनका रखरखाव करने का काम करता है पाईप फिटर जो पाइपलाइन को इंस्टॉल और रिपेयर करता है और वेल्डर फिटर जो वेल्डिंग के द्वारा धातु के भागों को जोड़ता है।

इसके अलावा, फिटर के कुछ स्पेशल फील्ड भी हो सकते हैं जैसे कि एयरक्राफ्ट फिटर जो विमान की मरम्मत और रखरखाव करता है हर प्रकार का फिटर अपने स्पेशल skill और ज्ञान के साथ काम करता है।

निष्कर्ष।

आईटीआई फिटर एक अट्रैक्टिव और लाभदायक पेशा है अगर आप हाथों से काम करने में Interest रखते हैं और तकनीकी रूप से कुशल बनना चाहते हैं, तो आईटीआई फिटर ट्रेड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments