ITI करने के फायदे: कोर्स जॉब और सैलरी पूरी जानकारी

ITI से कौन सी नौकरी मिलती है?
ITI ke fayde


दोस्तों आपने ITI के बारे में तो जरूर सुना होगा और अगर आप आईटीआई करने के बारे में सोच रहे हैं और आपके मन में कई सवाल है कि आईटीआई करने से क्या होता है, ITI करने के बाद कोनसी Job मिलती है, ITI के बाद कितनी salary मिल सकती है और ITI Karne Ke Fayde क्या होते हैं सभी जानकारी आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाली है।

आईटीआई क्या है?

आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) एक ऐसा कोर्स है जो छात्रों को टेक्नोलॉजी और कमर्शियल शिक्षा प्रदान करता है यह कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो जल्दी से किसी टेक्निकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं आईटीआई कोर्स आपको अलग - अलग प्रकार की इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयार करता है।

आईटीआई कोर्स के प्रकार

आईटीआई कोर्स मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं

1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स

इन कोर्स में तकनीकी और मेकैनिकल काम शामिल होते हैं जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, फिट्टर, वेल्डर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि।

2. नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स

इनमें तकनीकी से हटकर अन्य क्षेत्र आते हैं जैसे कि स्टेनोग्राफी, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री, फैशन डिजाइनिंग आदि।

आईटीआई कोर्स करने के फायदे

आईटीआई करने से आपको कई फायदे मिलते हैं, जिनमें से कुछ फायदों के बारे में निचे बताया गया है।

1. कम समय में शिक्षा

आईटीआई कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है आप कम समय में अपनी पढ़ाई पूरी करके जल्दी से जॉब में लग सकते हैं।

2. किफायती शिक्षा

आईटीआई कोर्स की फीस बहुत कम होती है जिससे यह एक आर्थिक रूप से सुलभ विकल्प है सरकारी आईटीआई संस्थानों में तो फीस और भी कम होती है।

3. सीधे जॉब पाने का अवसर

आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको किसी इंडस्ट्री में सीधे नौकरी मिल सकती है आपको उच्च शिक्षा या डिग्री की आवश्यकता नहीं होती।

4. सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के अवसर

आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं।

5. स्वरोजगार का अवसर

आईटीआई करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जैसे कि इलेक्ट्रिकल शॉप, वर्कशॉप, या टेक्निकल सर्विसेज का व्यवसाय।

6. इंटरनेशनल जॉब्स के मौके

कई देशों में तकनीकी स्किल्स की मांग होती है आईटीआई करने के बाद आप विदेशों में भी जॉब के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

7. अपरेंटिस

आईटीआई के बाद आप अपरेंटिस कर सकते हैं यह एक प्रकार की ट्रेनिंग होती है इसमें आपको इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिलता है और आपको अपनी ट्रेड से सम्बंधित काम के बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज होती है apprentice ट्रेनिंग के समय आपको stipend भी दिया जाता है।

आईटीआई कोर्स की लिस्ट और सैलरी

निचे कुछ आईटीआई कोर्स की लिस्ट दी गई है जिसमे आप यह देख सकते हैं आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है और आईटीआई के बाद सैलरी कितनी मिलती है।

ITI Course कोर्स की अवधि अनुमानित सैलरी महीना
फिटर दो साल 15000 रूपए से 25000
इलेक्ट्रीशियन दो साल 20000 रूपए से 30000
वेल्डर एक साल  15000 रूपए से 20000
मैकेनिकल इंजीनियरिंग दो साल 18000 रूपए से 30000
कंप्यूटर ऑपरेटर
एक साल 12000 रूपए से 18000

आईटीआई कोर्स के बाद करियर ऑप्शन

1. सरकारी नौकरी

आईटीआई करने के बाद आप रेलवे, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के लिए apply कर सकते हैं।

2. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी

आईटीआई पास करने के बाद प्राइवेट कंपनियों में भी काफी अवसर होते हैं जैसेकि ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंडस्ट्री में आईटीआई स्किल्स की मांग होती है।

3. स्वरोजगार

आईटीआई के बाद आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं कई लोग इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, या मैकेनिकल सर्विसेज की दुकान खोलते हैं।

4. अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना

आईटीआई के बाद आप आगे की पढ़ाई जैसे डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं जिससे आपकी स्किल्स और जॉब के अवसर बढ़ जाते हैं।

आईटीआई के बाद सैलरी

आईटीआई करने के बाद आपकी प्रारंभिक सैलरी आपके कोर्स, ट्रेड और कंपनी पर डिपेंड करती है शुरुआत में ₹10,000 से ₹30,000 तक की सैलरी मिल सकती है अनुभव के साथ - साथ यह सैलरी और बढ़ जाती है और अप्पको बता दे कि सरकारी नौकरियों में ग्रेड के अनुसार सैलरी निर्धारित होती है।

आईटीआई कैसे करें?

आईटीआई करने के लिए आपको 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है कुछ आईटीआई कोर्स के लिए 8वीं पास भी मान्य हो सकती है।

आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है जो राज्य सरकार द्वारा आयोजित होता है इसके बाद आपको आपकी मेरिट के आधार पर संस्थान में दाखिला मिलता है इसके अलावा प्राइवेट ITI कॉलेज में आप डायरेक्ट admission ले सकते हैं।

ITI करने के बाद कौन - कौनसी सरकारी जॉब मिल सकती है 

आईटीआई करने के बाद आपको अलग - अलग सरकरी डिपार्टमेंट में नौकरी मिल सकती है जिनकी पूरी जानकारी निचे दी गई है।

1. आईटीआई के बाद रेलवे विभाग में नौकरी

रेलवे में टेक्निकल पदों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि के लिए नौकरियां मिलती हैं आप आईटीआई के बाद railway में job के लिए apply कर सकते हैं।

2. आईटीआई के बाद बिजली विभाग (Electricity Board) में जॉब

iti के बाद आप बिजली बोर्ड में जॉब के लिए apply कर सकते हैं इसमें जूनियर लाइनमैन, इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट और तकनीकी पदों पर नियुक्ति हो सकती है।

3. आईटीआई के बाद भारतीय सेना (Indian Army) में जॉब

आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद आप इंडियन army में job अप्लाई कर सकते हैं इसमें टेक्निकल ट्रेड्समैन, इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक के पदों पर भर्ती होती है।

4. आईटीआई के बाद पीडब्ल्यूडी (Public Works Department) में जॉब

आईटीआई के बाद आप PWD (Public Works Department) में जॉब अप्लाई कर सकते हैं इसमें फिटर, वेल्डर और अन्य तकनीकी पदों के लिए अवसर मिलते हैं।

5. आईटीआई के बाद डीआरडीओ (DRDO) में जॉब

आईटीआई करने के बाद आप DRDO (Defence Research and Development Organisation) में जॉब अप्लाई कर सकते हैं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में आपको तकनीकी सहायक और अन्य टेक्निकल पदों पर नौकरी मिल सकती है।

6. आईटीआई के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) में जॉब

आईटीआई पास उम्मीदवार आईटीआई के बाद इंडियन नेवी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं आईटीआई पास उम्मीदवार Inidan navy में टेक्निकल ब्रांच में अलग - अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

7. आईटीआई के बाद आईओसीएल (IOCL) में Job

आईटीआई कैंडिडेट्स Indian Oil मे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में तकनीकी सहायकों के पदों पर भर्ती होती है।

8. आईटीआई के बाद कोल इंडिया लिमिटेड में जॉब

आईटीआई पास करने के बाद आप Coal India Limited में अपना करियर बना सकते हैं इसमें आईटीआई उमीदवारों के लिए  माइनिंग, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल तकनीशियन के पदों पर नौकरी के अवसर मिलते हैं।

9. आईटीआई के बाद एनटीपीसी (NTPC) में जॉब के मौके

NTPC नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में तकनीकी स्टाफ के लिए आईटीआई उम्मीदवारों को मौका मिलता है आप आईटीआई के बाद NTPC में Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

10. आईटीआई के बाद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में जॉब

आईटीआई करने के बाद आप अपने राज्य के Transport विभाग में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल तकनीशियन के पदों पर जॉब के अवसर मिलते हैं।

ये सभी सरकारी नौकरियां आईटीआई करने वालों के लिए अच्छे अवसर प्रदान करती हैं।

आईटीआई कोर्स उन छात्रों के लिए एक बेटर ऑप्शन है जो कम समय और कम खर्च में अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं इसमें न सिर्फ सरकारी, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी शानदार अवसर मिलते हैं। आईटीआई करने के बाद आप स्वरोजगार के जरिए अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

अगर आप जल्दी से तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आईटीआई आपके लिए एक सही ऑप्शन है।

Post a Comment

0 Comments